Lemon Cultivation News: आपने नींबू के कई फायदों के बारे में सुना होगा. इसमें विटामिन सी की प्रचुर मात्रा होने के कारण डॉक्टर भी इसके सेवन की सलाह देते हैं. स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती जागरूकता के कारण नींबू की खपत भी बढ़ गई है. गर्मियों में तो इनके दाम भी आसमान पर पहुंच जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई किसान नींबू की खेती से हर महीने 1.5 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई कर रहे हैं.

कागजी नींबू से किसान मालामाल हो रहे हैं

नींबू की कागजी किस्म आजकल बहुत लोकप्रिय हो रही है. जिसका एक पौधा करीब 200 रुपए में मिलता है. एक पौधा लगातार 12 साल तक फल देता है. इतना ही नहीं नींबू की इस किस्म में सामान्य से ज्यादा फल आते हैं. एक पौधा 3000 से 5000 फल पैदा करता है. इससे किसान बेहतर मुनाफा कमा रहे हैं. Read More – अगहन के गुरुवार : 15 खूबसूरत अल्पना रंगोली डिजाइन से करें मां लक्ष्मी का स्वागत …

नींबू के बाग लगाते किसान

कई किसानों ने अपने खेतों में कागजी नींबू के 200-300 पौधे लगाए हैं. जिसमें शुरुआत में उत्पादन कम होता है. लेकिन धीरे-धीरे उत्पादन बढ़ता जाता है. जिसके बाद किसान नींबू की खेती से हर महीने 1.5 लाख रुपए से ज्यादा का मुनाफा कमा सकते हैं.

सामान्य देखभाल की आवश्यकता

इस विशेष किस्म के नींबू के पौधों को रोपाई के बाद सामान्य देखभाल की आवश्यकता होती है. अच्छी देखभाल के बाद उत्पादन भी अच्छा हो सकता है. जिससे किसान साल में तीन बार तक फसल लेते हैं. इनमें एक बार में नींबू के 15 हजार से 20 हजार टुकड़े आसानी से निकाले जा सकते हैं. थोक बाजार में नींबू का एक टुकड़ा कम से कम 3 रुपए में बिकता है. Read More – ऑलिव कलर के स्विमसूट में Monalisa ने शेयर किया Photo, 41 की उम्र में दिखाई दिलकश अदाएं …

नुकसान से बचने के लिए कीटों और बीमारियों पर ध्यान दें

नींबू की खेती में कई प्रकार के कीट एवं रोग लगने की भी संभावना रहती है. जिसे समय रहते पहचानने की जरूरत है. जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान भी हो सकता है. कागजी नींबू में लेमन बटरफ्लाई, लीफ माइनर, सिट्रसिला और सिट्रस कैंकर जैसे रोग लगते हैं. जिसे कीटनाशकों के प्रयोग से बचाया जा सकता है.