लुधियाना. प्रवासी पंजाबियों की समस्याओं के समाधान के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रवासी भारतीय मामले संबंधी विभाग की नई वेबसाइट की शुरुआत की. मुख्यमंत्री ने इसको प्रवासी भारतीयों की भलाई को सुनिश्चित करने और उनको अपनी जड़ों के साथ जुड़े रहने में मदद करने के लिए बड़ी पहल बताया. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा एनआईसी की मदद से अति-आधुनिक वेबसाइट तैयार की गयी है. नई वेबसाइट का नाम nri.punjab.gov.in होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वेबसाइट पर पंजाब सरकार के पास रजिस्टर्ड ट्रैवल एजेंटों एजेंसियों और विदेश मंत्रालय के पास रजिस्टर्ड इमीग्रेशन एजैंटों / एजेंसियों संबंधी भी विस्तृत जानकारी है. उन्होंने कहा कि वेबसाइट पर पंजाब केंद्रीयकृत ऑनलाइन शिकायत पोर्टल www. connect. punjab. gov.in का भी लिंक है.

इसमें प्रवासी भारतीय और अन्य लोग अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है. इस मौके सीएम के साथ केबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल व बलकार सिंह भी मौजूद थे.