बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में एक झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसकी चपेट में आने से पूरी झोपड़ी जलकर राख हो गई। वहीं इस घटना में सात मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। किसानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

यह पूरी घटना जिले के इमलिया चौकी की है। जानकारी के मुताबिक, सुरदेही गांव में रहने वाले किसान खलक सिंह लोधी की झोपड़ी में भीषण आग लग गई। आग में जलकर सात मवेशियों ने दम तोड़ दिया। दो ट्राली लड़की भी जलकर राख हो गई। किसान के कृषि उपकरण भी जल गए

धार पहुंची मुस्लिम युवती शबनम: भगवान श्री राम के दर्शन करने मुंबई से पैदल जा रही अयोध्या, कहा- मेरी विचारधारा सनातनी, ये धर्म का नहीं देशहित का काम

आग की सूचना मिलते ही खेतों में सिंचाई कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। किसानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाते तब तक लाखों रुपए का नुकसान हो चुका था। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।

इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन ? नसबंदी के दौरान महिला की मौत, गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus