Punjab News : गैस एजैंसी के कंप्यूटर ऑप्रेटर से लूटपाट करने वाले तीन लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसएचओ इंस्पैक्टर कुलवंत सिंह मान ने बताया, पूछताछ में अमरजीत सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी गांव रजादा ने बताया था कि वह हरजोश एचपी गैस एजैंसी, ठीकरीवाल रोड, रेलवे फाटक कादियां में बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता है. 22 दिसंबर दोपहर को वह गैस एजेंसी से 1 लाख 75 हजार रुपए लेकर पंजाब एंड सिंध बैंक कादियां में जमा करने अपनी बाइक से जा रहा था, तभी तन युवक उनके पैसे लूटकर भाग निकले.
अमरजीत ने बताया, जब वह ठीकरीवाल रोड स्थित सिख नैशनल कॉलेज के पास पहुंचा था तो तीन अज्ञात लुटेरे एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे, जिन्होंने उन्हें बाइक समेत जमीन पर गिर गया. बैग में पौने दो लाख रुपयों सहित उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड और मोटरसाइकिल की आरसी थी, जिसे लुटेरे छीन ले गए.
एसएचओ मान ने बताया कि पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी पहचान नरिंदर कुमार उर्फ जोनी पुत्र हरबंस लाल निवासी भगतपुरा कैंप कादियां, गुरमीत सिंह उर्फ सोनू उर्फ जिंदी पुत्र चन्नण सिंह निवासी देहरीवाल दरोगा हाल निवासी कादियां और संदीप उर्फ बुट्टर पुत्र मान सिंह निवासी गांव पसनावाल थाना तिब्बड़ के रूप में हुई. तीनों युवकों के खिलाफ पहले से ही थाने में मामला दर्ज है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक