रायपुर. महंगाई, महिला उत्पीड़न, महिला आरक्षण और सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में महिला कांग्रेस ने रायपुर में प्रदेशव्यापी प्रदर्शन 3 अक्टूबर करने का फैसला किया है. इस प्रदर्शन की रणनीति प्रभारी महासचिव पीएल पुनिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव और प्रदेश अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम ने बनाई है. प्रदर्शन का व्यापक असर हो, इसके लिए पूरे प्रदेश से कांग्रेस की महिला जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को इसमें शामिल होने को कहा गया है.

इसे लेकर 28 सितंबर को राजीव भवन में महिला कांग्रेस की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच 3 अक्टूबर के प्रस्तावित प्रदर्शन की विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाएगी और जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी.

इस प्रदर्शन में महिला सांसद, महिला विधायक, पूर्व महिला सांसद, पूर्व महिला विधायक, पंचायत की महिला पदाधिकारी, नगरीय निकाय की महिला पदाधिकारी शामिल होंगी. तय कार्यक्रम के मुताबिक पहले धरना प्रदर्शन होगा. उसके बाद पदयात्रा होगी.