राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के गुना में हुई बस दुघर्टना को लेकर कांग्रेस आंदोलन करने की तैयारी कर रही है। इसके तहत कांग्रेस प्रदेशभर में अवैध रूप से संचालित और अनफिट बसों के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी। वहीं इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधा है।
बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने
कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज सिद्दीकी ने कहा है कि पार्टी अपनी तैयारी कर रही है। जल्द ही प्रदेश स्तर पर आंदोलन कर यातायात व्यवस्था में अमूलचूक परिवर्तन की मांग की जाएगी। वहीं बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा कि कांग्रेस को अपने अंदर झांककर देखना चाहिए। कांग्रेस शासनकाल में यातायात व्यवस्था की क्या स्थति थी ? बात कार्रवाई की है तो मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस संबंध में नजीर पेश कर चुके हैं।
13 लोग की जिंदा जलने से हुई थी मौत
आपको बता दें कि 27 दिसंबर बुधवार रात करीब 8 बजे गुना जिले में एक यात्री बस डंपर से टकरा गई थी। टक्कर के बाद बस पलट गई और उसमें आग लग गई। इस हादसे में 13 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई थी। जबकि 17 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए है। इस घटना पर सीएम मोहन ने संज्ञान लेते हुए जांच के लिए कमेटी का गठन किया।
MP BREAKING: गुना बस हादसे में बड़ा एक्शन, कलेक्टर के बाद एसपी और परिवहन कमिश्नर पर भी गिरी गाज
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने गुना आरटीओ और नगर पालिका सीएमओ को निलंबित कर दिया था। साथ ही जिले के कलेक्टर, एसपी और परिवहन कमिश्नर को हटा दिया था। वहीं पुलिस ने डंपर चालक, बस मालिक और बस चालक के खिलाफ FIR दर्ज की थी।
गुना बस हादसे में एक और बड़ी कार्रवाई, डम्पर चालक, बस मालिक और बस चालक पर हुई FIR
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक