बिंदेश पात्रा,नारायणपुर. पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है. नक्सली तो अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे है. इसलिए जवानों को ही इनके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. दरअसल छत्तीसगढ़ औऱ महाराष्ट्र बार्डर के गारफा इलाके से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार समेत कई विस्फोटक सामाग्री बरामद किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र का है. यहां एसटीएफ औऱ डीआरजी पुलिसबल के जवान जंगल में सर्चिंग पर निकले थे. नक्सली जंगल में छुपकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. भारी मात्रा में विस्फोटक समान रखकर उसे अलग-अलग जगह में लगाने की प्लानिंग कर रहे थे. इन हथियारों औऱ बमों को जंगल में ही नक्सलियों ने छुपाकर रखा था.
पुलिस को सर्चिंग के दौरान आशंका हुआ कि नक्सलियों ने जंगल में विस्फोटक समान दबाकर रखा है. तभी पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम करते हुए भारी मात्रा में हथियार बरामद कर लिया. जिसमें 5 एयर गन, टेलिस्कोप दूरबीन, विस्फोटक, 6 रॉकेट लॉन्चर, लगभग 100 मीटर कोडेक्स वायर, बैटरीयां, 7 प्रेसर कुकर, एक नग कलर प्रिंटर समेत बारूद बरामद किया है.
भारी संख्या में समाग्री बरामद होने से आशंका जाहिर की जा रही है कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. जिसे पुलिस ने विफल कर दिया है. इसलिए एसटीएफ औऱ डीआरजी पुलिसबल की बड़ी सफलता मानी जा रही है.