शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्यप्रदेश पुलिस ने साल 2023 में प्रदेश में अपराध नियंत्रण के साथ ही कट्टरपंथी संगठनों एवं माफियाओें के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है. जिससे नागरिकों में सुरक्षा का भाव बढ़ा है. महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा और उनके सम्मान के लिए मध्यप्रदेश पुलिस प्रतिबद्ध है. उनके सशक्तिकरण और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पुलिस द्वारा कई प्रयास किए गए. पुलिस ने जमीनी स्तर पर क्षमताओं को बढ़ाते हुए तकनीकी तंत्र को भी मजबूत बनाया. जिसके उपयोग से जघन्य एवं गंभीर अपराधों को खोजने में उल्लेखनीय सफलता मिली. समाज को जागरूक करने एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंच बढ़ाई गई. पुलिस शारीरिक एवं मानसिक रूप से दक्ष हो, इसके लिए भी पुलिसकर्मियों का कौशल संवर्धन एवं क्षमता उन्नयन किया गया। पुलिस ने अपने आदर्श वाक्य “देशभक्ति-जनसेवा” को सार्थक किया.

पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक मध्य प्रदेश में 2023 में अपराधों में कमी आई है. ST, SC के खिलाफ होने वाले अपराधों पर प्रशानस ने नकेल कसी है. एमपी पुलिस ने प्रतिबंधित संगठनों HUT, JMB, PFI पर कार्रवाई की गई. 2022 की तुलना में 2023 के 11 महीनों में कुल अपराध में 0.41 प्रतिशत की कमी आई.

हत्या में 10.90 प्रतिशत, हत्या के प्रयास में 10.24 प्रतिशत और डकैती में 26.47 प्रतिशत की कमी आई. बच्चों पर होने वाले अपराधों में भी 13.93 प्रतिशत की कमी आई है. अनुसूचित जाति के खिलाफ घटित अपराधों में 4.12 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति के खिलाफ घटित अपराधों में 13.81 प्रतिशत की कमी आई.

ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए 23500 लाउड स्पीकरों को हटाया गया. परेशन मुस्कान में 11609 बच्चों को ढूंढा गया. भू–माफिया पर 52 के दर्ज कर 7 आरोपी को गिरफ्तार किया गया. जबकि 10 आरोपियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई. रेत माफिया पर 1,565 के दर्ज कर 1007 आरोपी गिरफ्तार किए गए और 1599 चार पहिया वाहन जब्त किए गए.

अपराधियों में नहीं पुलिस का खौफ: तमंचे के बल पर दो लोडिंग वाहनों में लूट, ड्राइवर को भी जमकर पीटा

चिटफंड माफिया पर पुलिस ने 42 केस दर्ज कर 88 आरोपियों को गिरफ्तार किया. 785 से अधिक निवेशकों को 2.54 करोड़ रुपये से अधिक की राशि वापस दिलाई गई. शराब माफिया पर 1 लाख 31 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए, 1,35,046 आरोपी गिरफ्तार किए गए. आरोपियों से 19.35 लाख लीटर देशी/विदेशी शराब जब्त की गई.

29 रासुका और 345 जिलाबदर की कार्यवाही की गईं. 1727 वाहन जब्त किए गए और 268 वाहन राजसात किए गए. 14 हजार से अधिक अवैध हथियार बरामद कर 3100 से अधिक फायर आर्म्स तथा 48 फायर आर्म्स की फैक्ट्रियां पकड़ी गईं. अब तक डायल 100 से 1 करोड़ 63 लाख जरूरतमंदों को पुलिस सहायता प्रदान की गई. इसमें 15.79 लाख महिलाओं शामिल. सड़क दुघर्टना में घायल 10.17 लाख नागरिकों को तत्काल सहायता पहुंचाई.

चाइना में योग थेरिपिस्ट की मौत का मामला: लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, जस्टिस फॉर प्रबल मूवमेंट भी शुरु

जारी आंकडे के मुताबिक 22,987 लापता बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाया गया. 2,23,195 महिला एवं पुरुषों को आत्महत्या से रोका गया. चिन्हित अपराधों में 1185 प्रकरणों का कोर्ट ने किया निराकरण. 882 मामलों में सजा. कुल 565 केस में 1021 अपराधियों को उम्रकैद, 6 प्रकरणों में 10 आरोपियों को फांसी की सजा हुई, जबकि दोष सिद्ध करने का प्रतिशत 70 रहा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus