रायपुर. नकली सोना देकर ठगी करने वाला ठग को कोटवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी हरीश कुमार जलाराम इमिटेशन ज्वेलरी का संचालक है. प्रार्थी को बाजार दर से कम दाम में सोने की बिस्किट देने का झांसा दिया था. शिकायतकर्ता गंगानगर राजस्थान का निवासी है.

गौरतलब है कि आरोपी हरीश कुमार प्रोफेसर कॉलोनी का निवासी है. कोतवाली क्षेत्र में ज्वेलरी का दुकान संचालित करता है. उन्होंने राजस्थान के गंगानगर निवासी अशोक सोनी को कम दाम पर सोने की बिस्किट देने का झांसा दिया था. प्रार्थी की मुलाकात दोस्त के माध्यम से हुई थी.

मुलाकात के दौरान आरोपी हरीश ने अपने आप को कस्टम विभाग के अधिकारियों के साथ जान पहचान होने की बात कही थी. इस तरह अपने बातों में फंसाकर प्रार्थी अशोक सोनी से 9 लाख रुपए ले लिया. इसके बदले में आरोपी ने पीतल का बिस्कट थमा दिया.

अपने आप को ठगे जाने जानकारी होने पर इसकी शिकायत थाने में की. कोतवाली थाना पुलिस ने प्रार्थी से 4 पीतल की बिस्किट ले लिया. फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है.