Entry of UPI in Share Market: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया 1 जनवरी, 2024 को सेकेंडरी मार्केट के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस या यूपीआई लॉन्च करेगा. इसके बाद निवेशक यूपीआई के जरिए भुगतान करके शेयर खरीद सकेंगे. इसे भी पढ़ें : Rules change from 1 January 2024: नए साल में बदल जाएंगे ये नियम, फटाफट चेक कर लीजिए डिटेल, वरना…
फिलहाल, इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ बोली में यूपीआई के जरिए भुगतान किया जा सकता है. आईपीओ के लिए आवेदन करते समय, पैसा निवेशक के खाते में अवरुद्ध कर दिया जाता है और शेयर जारी होने पर राशि डेबिट कर दी जाती है.
इसी तरह सेकेंडरी मार्केट यानी शेयर बाजार में भी इस सर्विस के लॉन्च होने के बाद खरीदे गए स्टॉक की रकम आपके अकाउंट में ब्लॉक कर दी जाएगी. इसके बाद उसी दिन जब सेटलमेंट होगा तो निवेशकों के खाते से पैसा डेबिट हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें : FPI share market investment: FPI ने 2023 में किया इतने लाख करोड़ का निवेश, डिटेल जान उड़ जाएंगे होश…
एनपीसीआई ने कहा कि इक्विटी कैश सेगमेंट के लिए भुगतान सेवा को क्लियरिंग कॉरपोरेशन, स्टॉक एक्सचेंज, डिपॉजिटरी, स्टॉकब्रोकर, बैंक और यूपीआई ऐप सेवा प्रदाता कंपनियों के सहयोग से बीटा संस्करण में पेश किया जाएगा. शुरुआत में यह सेवा सीमित ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी.
इन बैंकों से होगी शुरुआत
एनपीसीआई ने कहा कि इस बीटा लॉन्च की सुविधा ब्रोकरेज ऐप ‘ग्रो’ द्वारा दी जा रही है. यूपीआई ऐप सेवा द्वितीयक बाजार में भीम, ग्रो और यस पे नेक्स्ट के माध्यम से उपलब्ध होगी. शुरुआत में इस सर्विस का इस्तेमाल एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक कर सकेंगे. इसके अतिरिक्त एचडीएफसी बैंक, एचएसबीसी, आईसीआईसीआई बैंक और यस बैंक एक्सचेंजों के लिए क्लियरिंग कॉर्पोरेशन और प्रायोजक बैंकों के रूप में कार्य करेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक