Big News. उत्तर प्रदेश के शामली जिले में आगामी त्योहारों के मद्देनजर प्रशासन ने धारा-144 लगा दी है. इसके तहत जिले में आगामी आदेशों तक किसी भी प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजनों सहित कई मामलों पर फरवरी की 28 तारीख तक रोक लगा दी है.
जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि 15 जनवरी को मकर संक्रांति, 17 को गुरु गोविंद सिंह जयंती, 25 को हजरत अली का जन्म दिवस फिर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और 24 फरवरी को संत रविदास जयंती मनाई जाएगी. इसके अलावा इसी दौरान कई परीक्षाओं का भी आयोजन किया जाएगा. डीएम रविंद्र सिंह ने बताया कि आगामी त्योहारों तथा परीक्षाओं के दौरान एवं अन्य मुद्दों को लेकर कुछ असामाजिक, अवांछनीय एवं स्वार्थी तत्व धार्मिक उन्माद व अफवाह फैलाकर लोगों को गुमराह करके सार्वजनिक शांतिभंग कर सकते हैं. जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए लिए धारा-144 लगाई गई है.
इसे भी पढ़ें – मंत्री ने दलित पार्षद को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मूकदर्शक बनी देखती रही पुलिस, मारपीट का Video वायरल
बिना अनुमति के बिना प्रशासन की अनुमति के देवी-देवताओं अथवा किसी भी महापुरुष की मूर्ति स्थायी या अस्थायी रूप से स्थापित नहीं करेगा. इस दौरान लाउडस्पीकर आदि का प्रयोग किसी भी दशा में बिना अनुमति के नहीं किया जाएगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक