IndiGo की एक फ्लाइट में परोसे गए सैंडविच में कीड़ा मिला है. एक यात्री ने शिकायत की है कि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी से मुंबई फ्लाइट की ली. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान उन्हें सैंडविच परोसा गया जिसमें कीड़ा मिला. यात्री ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद एयरलाइन ने माफी मांगी और जांच के आदेश दिए.

वीडियो सोशल मीडिया पर डालते हुए खुशबू ने विमानन कंपनी को खरी-खरी सुनाई और शिकायत की चेतावनी दी. साथ ही कहा, गुणवत्ता अच्छी नहीं होने की जानकारी देने के बाद भी अन्य यात्रियों को सैंडविच परोसा गया. उन्होंने कहा, उन्हें किसी मुआवजे या रिफंड की जरूरत नहीं है. यात्री का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. इंडिगो ने खुशबू से माफी मांगी है. कहा कि हम उचित सुधारात्मक कदम सुनिश्चित करने के लिए अपने कैटरर के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.