नई दिल्ली. उच्च न्यायालय में सुनवाई के दौरान यूट्यूबर और पत्रकार श्याम मीरा सिंह ने कहा कि वह सोशल मीडिया से अपने ट्वीट्स हटाएंगे. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह से जुड़े मानहानि मामले में सुनवाई के समय श्याम ने अपना पक्ष रखा. साथ ही श्याम के वकील ने अदालत को यह भी आश्वासन दिया कि जब तक यह मामला अदालत में विचाराधीन है, इसे लेकर कोई ट्वीट नहीं करेंगे. इस मामले की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश मनोज जैन ने नाराजगी जाहिर की. उसके बाद उन्होंने अदालत को यह आश्वासन दिया.
न्यायाधीश ने टिप्पणी करते हुए कहा कि मामला अदालत में विचाराधीन होने तक कोई और ट्वीट नहीं होना चाहिए. यदि कोई ट्वीट होता है तो इसके लिए मुवक्किल श्याम मीरा सिंह जिम्मेदार होंगे. ऐसे में उन्हें निर्देश दिया जाता है कि ऐसा कोई काम न करें, जिससे कानूनी कार्य में बाधा पड़े.
हालांकि सुनवाई के दौरान कोर्ट ने श्याम मीरा सिंह को यूट्यूब पर पोस्ट किए गए विवादित वीडियो को हटाने से संबंधित कोई निर्देश नहीं दिया. इसी वीडियो के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के वकील ने मानहानि का केस दर्ज कराया है.