नई दिल्ली. दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं जानने और उनका समाधान निकालने के लिए ‘राजनिवास में संवाद’ नाम से एक नई पहल शुरू की है. वैसे तो मई 2022 में पदभार संभालने के बाद से ही एलजी विभिन्न लोगों से राजनिवास में मिलते रहे हैं, लेकिन अब उन्होंने अपनी इस पहल को औपचारिक रूप देते हुए एक नई शुरुआत की है.
राजनिवास से मिली जानकारी के अनुसार, इसी नई पहल के तहत एलजी ने शनिवार को दिल्ली के विभिन्न इलाकों आलमीनों और मुअज्जिनों से राजनिवास में मुलाकात की और उनके साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. 2 जनवरी को वह डीडीए के ‘दिल्ली ग्रामोदय अभियान’ के तहत दिल्ली के विभिन्न ग्रामीण इलाकों के निवासियों और किसानों से भी मिलेंगे. राजनिवास के अधिकारियों ने बताया कि पिछले डेढ़ साल में एलजी समाज के अलग-अलग वर्गों के 50 हजार से अधिक लोगों से राजनिवास
में औपचारिक या अनौपचारिक रूप से मुलाकात कर चुके हैं. हर महीने 3 हजार से अधिक लोग उनसे मिलते हैं. एलजी का शुरू से इस बात पर जोर रहा है कि राजनिवास के दरवाजे सबके लिए खुले रहने चाहिए. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने खुद को ‘दिल्ली का गार्जियन’ बताते हुए कहा था कि लोग उन्हें राजनिवास में कम और सड़कों पर या अपने बीच अधिक देखेंगे. अब लोगों से अपने संवाद को और बढ़ाने के लिए एलजी ने यह नई पहल की है, जिसके तहत वह औपचारिक रूप से ऐसी मीटिंगें बुलाकर समाज के विभिन्न तबके के लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं जानेंगे और उनका समाधान करेंगे.