दिल्ली. सराफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. आज दिन के कारोबार में सोना 250 रुपये टूटकर 31,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. सोने की कीमतों में यह गिरावट कमजोर वैश्विक संकेतों के साथ साथ स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से सुस्त मांग के चलते देखने को मिली.

हालांकि चांदी की कीमतों में मजबूती देखने को मिली. आज चांदी 70 रुपये मजबूत होकर 38,150 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. चांदी की कीमतों में इस उछाल की वजह औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से छिटपुट मांग के चलते देखने को मिली. बाजार सूत्रों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतें गिरने के बाद भाव कमजोर हो गया, चूंकि लगातार बढ़ते डॉलर ने अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध को लेकर चिंताओं पर जोर दिया है.

वैश्विक स्तर पर शुक्रवार के कारोबार में न्यूयॉर्क में सोना 0.68 फीसद गिरकर 1,198.70 औंस प्रति डॉलर और चांदी 0.38 फीसद टूटकर 14.25 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई है. स्थानीय ज्वैलर्स और घरेलू हाजिर बाजार में रिटेलर्स की ओर से गिरी मांग ने कीमतों के दबाव में ला दिया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 250 रुपये गिरकर क्रमश: 31,450 रुपये और 31,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. बीते दिन सोना 50 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ था. हालांकि गिन्नी के भाव 24,500 रुपये प्रति आठ ग्राम पीस पर बरकरार रहे हैं.