Rajasthan News: नए साल के जश्न में कोई बाधा न पड़े इसके लिए आज वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतनी होगी। दरअसल नए साल के जश्न में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करने वाली है।
नशे में वाहन चलाते पकड़े जाने पर पुलिस वाहन भी जब्त कर लेगी। ऐसे में वाहन चालक को पैदल ही घर जाना पड़ सकता है। इस संबंध में पुलिस आयुक्त ने सभी थाना पुलिस को अलर्ट रहने और नियम कानून की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं।
सड़क पर किसी भी दुर्घटना होने पर मदद केलिए नियंत्रण कक्षा बनाए गए हैं, जिनके नम्बर भी जारी किए गए हैं। किसी भी दुर्घटना होने पर 1095, 0141—2577717, 8764866972 नम्बरों पर सूचना देकर पुलिस सहायता मांगी जा सकती है।
प्रमुख मार्गों पर यातायात दबाव होने पर भारी वाहनों को डाइवर्ट किए जाने की भी खबरें हैं। वहीं शहर के मुख्य स्थानों पर पुलिस की टीम ब्रेथ एनेलाइजर के साथ तैनात रहेगी। जिसमें वाहन चालक के नशे में होने का पता चलने पर वाहन का जब्त किया जाएगा।
वहीं नए साल के स्वागत के लिए शहर के होटल्स और रेस्त्रां में भी शहरवासियों के लिए कई तरह के इवेंट प्लान किए गए हैं। वहीं कानून व्यवस्था पर नजर रखने शहर पुलिस भी एक्टिव हो गई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भारतीय फार्मा इंडस्ट्री में AI और मशीन लर्निंग से आएगा इनोवेशन का नया दौर
- Gemini AI: यूज़र्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Anthropic के Claude का उपयोग कर रहा Google
- ये तो खतरों का खिलाड़ी निकलाः ट्रेन की बोगी के नीचे लटककर 250 KM तक सख्स ने किया सफर, VIDEO देख मुंह को आ जाएगा कलेजा
- Honda की नई Unicorn 2025 लॉन्च: डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत इन फीचर्स से है लैस, जानें कीमत और अन्य जरुरी डिटेल्स
- बिजली विभाग का गालीबाज जेईः फोन पर लाइनमैन को दी भद्दी-भद्दी गलियां, बदसलूकी का ऑडियो वायरल