मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में युवक का शव मिलने के बाद मामला गरमा गया है। हत्या का आरोप लगाने के बाद चक्काजाम कर रहे लोग अचानक उग्र हो गए और भीड़ ने सबलगढ़ थाने पर पथराव कर दिया। प्लॉट के विवाद मामले में यह पथराव हुआ है। इस दौरान बाइक समेत पुलिस की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं पुलिस ने भी भीड़ पर लाठीचार्ज किया है।

बड़ी खबर: वायरल वीडियो में जिस युवक पर अतिक्रमण के आरोप लगे, उसका शव फंदे पर मिला, ग्रामीणों ने हत्या बताते हुए सड़क पर लगाया जाम

थाने पर पथराव के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। नगर से हटकर थाने के सामने चक्का जाम लगा था। उसी समय पथराव और पुलिस की तरफ से लाठीचार्ज हुआ है। क्षेत्र की विधायक सरला रावत मौके पर पहुंची और मामला दर्ज करने को लेकर भीड़ के साथ थाने पहुंच गई। यहां पहुंचने के बाद भीड़ ने उग्र रूप  धारण कर लिया और थाने पर पथराव शुरू कर दिया। खबर लिखने तक पथराव करने की वजह अब तक सामने नहीं आई है।  

खबर का असर: जुए के फड़ में पैसे बरसाने वाले गिरफ्तार; Lalluram.com की खबर के बाद हरकत में आया प्रशासन; छत्तीसगढ़ समेत कई जगहों से दांव लगाने आते थे जुआरी

बता दें कि आज रविवार मुरैना में एक युवक का शव फांसी के फंदे पर झूलता पाया गया। युवक कमल रावत के फांसी लगाने की सूचना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने इसे हत्या बताते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। ग्रामीण पुलिस के आला अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े थे। उनका कहना था कि जब तक अधिकारी मौके पर नहीं आते तब तक शव फंदे से नीचे नहीं उतारेंगे। 

सोना सिक्का कांड: MP के फरियादी पुलिस बन गए आरोपी, गुजरात पुलिस 195 सिक्के जब्त कर ले गई, मामले में TI समेत पुलिस के चार कर्मी जेल में

बताया जाता है कि गांव के युवक पर एक वायरल वीडियो में प्लाट पर अतिक्रमण और मां की बेइज्जती करने के आरोप लगे थे। उस युवक का शव श्मशान में फांसी के फंदे पर झूलते मिला है। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सबलगढ़ रोड पर चक्का जाम कर दिया । परिजनों ने एसडीएम वीरेंद्र कटारे पर मकान तोड़ने की धमकी देने और गुंडागर्दी के आरोप भी लगाए। ग्रामीणों का कहना है कि रात में चार-छह लोग आए थे और हत्या कर शव पेड़ पर टांग दिया। फांसी के फंदे पर युवक का सिर ऊपर नहीं बल्कि नीचे लटका हुआ है। इसी तरह पांव भी जमीन पर है ऐसे में फांसी लगाकर आत्महत्या संभव नहीं है। पत्नी ने साधु और बसंत जादौन पर हत्या का आरोप लगाया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus