Rajasthan News: राजस्थान में मंत्रिमंडल के साथ ही अब मंत्रियों के विभाग के बंटवारे की बारी है। क्योंकि मंत्री बनने के बाद सभी नवनिर्वाचित मंत्री भी इंतजार कर रहे हैं कि उन्हें कौन सा विभाग दिया जाएगा। इस बारे में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि जल्द ही विभागों का बंटवारा होगा क्योंकि कोई मंत्री बिना विभाग के तो रह नहीं सकते।

प्रदेश के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि राजस्थान के अंदर सरकार आमजन के हितों में जो हो सकेगा वह हर संभव प्रयास करेगी। बूंदी दौरे पहुंचे बैरवा ने कहा कि जनता ने डबल इंजन की सरकार पर जो विश्वास किया है उसे विश्वास पर खरा उतरा जाएगा।

आमजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाया जाएगा और उसे व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा में लाने का काम किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि 5 सालों के भीतर हुए पेपर लीक माफिया को कड़ी सजा दिलवाकर ज्यादा से ज्यादा भर्तियां निकालने सहित विभिन्न प्राथमिकताएं रहेगी और निश्चित रूप से राजस्थान में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें