बिलासपुर। अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंदकुमार साय ने मरवाही विधायक अमित जोगी के खिलाफ याचिका लगाई है. याचिका में मांग की गई है कि अमित जोगी के खिलाफ फर्जी जाति के मामले में राज्य सरकार, हाई पावर कमेटी और जिला स्तर की छानबीन समिति को निर्देशित करे कि उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ के अनसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग सामाजिक प्रास्थिति के प्रमाणीकरण का विनिमय के तहत कार्रवाई की जाए.
साय की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता उपेंद्र नाथ अवस्थी और रक्षा अवस्थी ने दलील दी है कि चूंकि जाति का निर्धारण जन्म से होता है लिहाज़ा अमित भी गैर आदिवासी हैं क्योंकि अमित जोगी के पिता अजीत जोगी की जाति का निर्धारण गैर आदिवासी हो चुका है.
याचिका में कोर्ट से इस मामले में अंतरिम आदेश की भी मांग की है. जिसमें मांग की गई है कि अमित जोगी को विधानसभा की कार्रवाई और दूसरी सुविधाओं का लाभ लेने से रोकने की मांग की गई है.