Rajasthan News: जयपुर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 27-28 जनवरी को होने वाली आरएएस मुख्य परीक्षा को स्थगित करने की मांग रविवार को भी जारी रही. अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इस परीक्षा को 3 महीने आगे खिसकाने की मांग की है.

अभ्यर्थियों ने बताया कि इस परीक्षा के सवालों को लेकर मामला कोर्ट में चल रहा है. आयोग को पता नहीं इस परीक्षा के आयोजन की इतनी जल्दी क्यों है. साथ ही प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने के कारण बहुत से अभ्यर्थी इसकी तैयारी भी नहीं कर पाए हैं.

उधर, इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर एक महिला अभ्यर्थी ने खून से सीएम को पत्र लिखा है. पत्र में कहा है कि मुखियाजी..सुना है आप संवेदनशील है. हमारी मांग बस इतनी है हमें समय चाहिए.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें