Rajasthan News: जयपुर. राजधानी में रविवार सुबह कुछ इलाकों में कोहरा छाया रहा. इसका असर दोपहर में भी रहा. इससे धूप में तेजी नहीं रही. दिन में भी लोगों को कंपकंपी का अहसास हुआ. कोहरा छाया रहने से दिन का तापमान लुढ़क गया.

दिन के तापमान में 1.9 डिग्री की गिरावट आई. यहां अधिकतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रात के तापमान में पिछले दो दिन से चल रहा गिरावट का सिलसिला रविवार को थम गया. रविवार को तापमान में 1.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई. यहां रात का पारा 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इससे पहले जयपुर में न्यूनतम तापमान शुक्रवार को 8.4 और शनिवार को 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था.


रविवार को शाम होते ही एक बार फिर कोहरा छाने लगा था. इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार नए साल के पहले दिन सोमवार को जयपुर में एक बार फिर कोहरा छाए रहने की संभावना है. कोहरा छाने की स्थिति अगले 2 से 4 दिन तक रहने के आसार हैं.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें