Rajasthan News: बूंदी. नए साल पर पर्यटकों को लुभाने के लिए झालाना (जयपुर) की तर्ज पर बूंदी में भी साल 2024 में लेपर्ड (पैंथर) सफारी शुरू होने जा रही है. रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व देखने आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक अब पैंथर सफारी का भी आनंद ले सकेंगे. इसको लेकर वन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
विभाग ने इसके लिए बूंदी के तारागढ़ के ऊपर टीवी टावर से सूर्यछतरी, अंधेरी छतरी, ढोबरा महादेव व फूलसागर एरिया में करीब 6 किमी का मार्ग बना लिया है. यह पूरा परिक्षेत्र 14 से 15 किमी का होगा. यहां वन्यजीवों के लिए हर मौसम में पानी की उपलब्धता के लिए तलाइयां हैं.
इन्हें बोरिंग लगाकर सोलर सिस्टम से पानी भरने की प्लानिंग पूरी हो चुकी है. ग्रासलैंड तैयार कर जल्द ही यहां चीतल छोड़े जाएंगे. इस क्षेत्र में लेपर्ड के साथ बड़ी संख्या में भालू और अन्य वन्यजीवों की भी मौजूदगी बनी हुई है. रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में 8 लेपर्ड, 25 से 30 भालू और अन्य जंगली जानवर विचरण कर रहे हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- जनजातीय गौरव दिवस: PM मोदी कल करेंगे MP के 2 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालयों का लोकार्पण, जानिए क्या है इसकी खासियत
- बड़ा हादसा: अस्पताल में बॉयलर ब्लास्ट होने से 2 स्टॉफ झुलसे, 1 की हालत गंभीर
- ‘रोड पर एगो बल्ब नहीं…पिटाइए के मानेंगे का’, बिजली अधिकारी को फटकार लगाते हुए अनंत सिंह का VIDEO हुआ वायरल
- ओडिशा : ओडिशा मैट्रिक परीक्षा-2025 की तिथि घोषित
- बांग्लादेश इस्लामिक राष्ट्र बनेगा? अटॉर्नी जनरल चाहते हैं कि संविधान से ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द हटाया जाए