![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan Cabinet: राजस्थान में भजन लाल सरकार के मंत्रिमंडल में 22 मंत्रियों को शामिल किया गया। नए साल के पहले दिन इन 22 मंत्रियों में से चार मंत्रियों ने अपना पदभार संभाला। राजस्थान में राज्यवर्धन राठौड़ सहित कई नवनियुक्त मंत्री सोमवार को यहां सचिवालय भवन में अपने-अपने कार्यालय पहुंचे। बता दें कि इन मंत्रियों में विभागों का बंटवारा अभी नहीं हुआ है मगर कक्ष आवंटित कर दिए गए हैं।
नए साल के मौके पर अपने ऑफिस पहुंचे मंत्रियों ने अपने अपने कक्षों में पूजा-अर्चना की। कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, जोगाराम पटेल, अविनाश गहलोत और राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कार्यालय पहुंचने पर मीडिया से चर्चा की।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/01/Rajyawardhan-Rathore.jpg)
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कार्यभार ग्रहण करते ही कहा कि ‘ये बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। विकसित भारत का सपना तभी पूरा होगा जब हमारा ‘डिलीवरी सिस्टम’ अच्छा होगा। जब इस तरह का माहौल बनेगा जहां अपराधी डरेंगे और कानून का पालन करने वाले सीना तानकर चलेंगे। उन्होंने अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली पूर्व कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह राजस्थान को लूट कर गई है और राजस्थान पर कर्ज चढ़ा हुआ है।
कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्ट शासन का नतीजा है कि राजस्थान भारी कर्ज के बोझ तले दबा है। अविनाश गहलोत ने कहा, ‘आने वाले दिनों में जब कैबिनेट की बैठक होगी तो हम राज्य की स्थिति की समीक्षा करेंगे। साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर लागू करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।
राज्यमंत्री बेढम ने मीडिया से कहा कि सरकार पंक्ति के अंतिम छोर पर मौजूद व्यक्ति के लिए काम करेगी और भ्रष्टाचार व अपराध मुक्त राजस्थान बनाएगी। उन्होंने कहा कि नई सरकार राज्य को विकास के शीर्ष पर ले जाएगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- खून से लाल हुई सड़कः तेज रफ्तार ट्रक ने 2 बाइक सवार को मारी ठोकर, दोनों की मौके पर मौत
- MP NEWS: समर्थन मूल्य पर गेहूं की बिक्री के लिए 62 हजार से अधिक किसानों ने कराया पंजीयन, 31 मार्च तक होगा उपार्जन
- रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने दंतेवाड़ा के विकास कार्यों का किया अवलोकन, महिला आत्मनिर्भरता, युवाओं के रोजगार और पीड़ित परिवारों के पुनर्वास कार्य को सराहा
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Realme P3 Pro: 6,000mAh Titan बैटरी और Snapdragon 7s Gen 3 समेत कई फीचर्स से लैस है ये धांसू स्मार्टफोन, जानिए डिटेल्स
- Bihar News: समस्तीपुर में 70 घरों में लगी आग, ग्रामीणों में मची चीख-पुकार