Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने जयपुर में प्रस्तावित 58वें पुलिस महानिदेशक-महानिरीक्षक सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया। वहीं, अधिकारियों को सम्मेलन को के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिये हैं।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अधिकारियों से कहा है कि सारी तैयारियां समय से पूरा होना चाहिए। आपको बता दें, इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री भी शामिल होने वाले हैं।
58वें पुलिस महानिदेशक-महानिरीक्षक सम्मेलन जयपुर में 5 जनवरी से 7 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित केन्द्र शासित प्रदेशों एवं राज्यों के पुलिस महानिदेशक एवं वरिष्ठ अधिकारी भी हिस्सा लेंगे।
सरकारी बयान के अनुसार, सीएम भजन लाल शर्मा ने सभी अधिकारियों को आवास, सुरक्षा, परिवहन, खानपान, पर्यटन सहित हर छोटी-छोटी जरूरतों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। बैठक में मुख्य सचिव सचिव सुधांश पंत ने भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बड़ा हादसा: अस्पताल में बॉयलर ब्लास्ट होने से 2 स्टॉफ झुलसे, 1 की हालत गंभीर
- ‘रोड पर एगो बल्ब नहीं…पिटाइए के मानेंगे का’, बिजली अधिकारी को फटकार लगाते हुए अनंत सिंह का VIDEO हुआ वायरल
- ओडिशा : ओडिशा मैट्रिक परीक्षा-2025 की तिथि घोषित
- बांग्लादेश इस्लामिक राष्ट्र बनेगा? अटॉर्नी जनरल चाहते हैं कि संविधान से ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द हटाया जाए
- Rajasthan Phone Tapping Case: गहलोत के पूर्व OSD लोकेश शर्मा की किसी भी वक्त हो सकती है गिरफ्तारी