रायपुर। NEWS 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम की ओर से लगातार सातवें वर्ष नए वर्ष पर आपके मनोरंजन के लिए ‘देसी टॉक कवि सम्मेलन’ का आयोजन 7 जनवरी को किया जा रहा है. रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए नि:शुल्क पास लल्लूराम डॉट कॉम के शंकर नगर स्थित कार्यालय में 2 जनवरी से उपलब्ध होंगे.
बता दें कि पुलिस परेड मैदान, रायपुर में शाम 7 बजे से ‘देसी टॉक कवि सम्मेलन’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे. कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास के साथ छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कवि सुरेन्द्र दुबे, रमेश मुस्कान, मुमताज नसीम, कुशल कुशवाहा, अमित शर्मा जैसे प्रसिद्ध कवि अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे.
हरदिल अजीज कवि सम्राट कुमार विश्वास के साथ अन्य कवियों को सुनने के लिए ‘देसी टॉक कवि सम्मेलन’ का पास इन संस्थानों में – सुमीत बाजार, अरबो लाइफ, चाय गोविंदम, व्हाइट हेंगर, श्रीगणेशा, साईं टीवीएस, सीआरजीबी, वचन, वी केयर हॉस्पिटल में उपलब्ध रहेगा.