देशभर में ट्रक, डंपर और बस चालक इस समय हड़ताल पर हैं.
चालकों का विरोध केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ है.
अब तक हादसा होने पर ड्राइवरों के खिलाफ 304ए और 338 तहत केस दर्ज किया जाता रहा है.
लेकिन नए कानून में मौके से फरार होने वाले ड्राइवर के खिलाफ 104(2) 10 साल की जेल और 7 लाख जुर्माना देना होगा.
इसके खिलाफ देशभर में चक्काजाम की स्थिति बन गई है.
महाराष्ट्र में कुछ जगहों पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने गुजरने वाले वाहनों पर पथराव किया और पुलिस के साथ झड़प की.
नवी मुंबई के नेरुल में सुबह ट्रक चालकों के एक समूह ने एक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया.
पन्ना जिले में बस और ट्रक ड्राइवरों ने नेशनल हाईवे-39 पर चक्काजाम किया.
राजस्थान में ट्रक ड्राइवर कलेक्ट्रेट पहुंचे, सरकार और प्रशासन को कड़ी चेतावनी भी दी.
देसी टॉक कवि सम्मेलन 2024: उनकी शायरी में न तो बहुत क्लिष्ट Hindi है, न पेचीदा Urdu, वो हैं मुमताज नसीम
Learn more