देशभर में नए व्हिकल एक्ट को लेकर ड्राइवरों की हड़ताल जारी है.
वाहन चालकों की हड़ताल से पूरी व्यवस्था चरमरा गई है.
पेट्रोल नहीं मिलने की अफवाह से शहरों के सभी पेट्रोल पंपों में लोगों की पेट्रोल-डीजल लेने के लिए लंबी कतारें लगी हैं.
वहीं ट्रासपोटिंग नहीं होने से सब्जियों की कीमत में उछाल आ गई है.
अन्य राज्यों से आने वाले वाहन भी मंडियों में नहीं पहुंच रहे हैं.
थोक में हरी मिर्च के दाम 70 रुपए किलो हाे गए हैं.
थोक में धनिया 80 रुपए किलो, मटर 50 रुपए किलो, गोभी, करेला और सेमी के भी दाम बढ़ गए हैं.
क्या है हिट एंड रन कानून, जिसके खिलाफ देशभर में ट्रक-बस चालक कर रहे विरोध प्रदर्शन
Learn more