रांची। झारखंड में इन दिनों राजनीतिक गतिविधियों के साथ-साथ ईडी की भी सक्रियता नजर आ रही है. जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की आशंका के बीच उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के मुख्यमंत्री बनने की चर्चा है, तो वहीं दूसरी ओर ईडी ने हेमंत सोरेन के करीबियों के 12 ठिकानों पर छापेमारी की है.
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार से संकट दूर होता नजर नहीं आ रहा है. जमीन घोटाले में हेमंत सोरेन को ईडी ने सातवीं बार नोटिस भेजा था, जिसका हेमंत सोरेन ने जवाब नहीं दिया. इसके बाद अब गिरफ्तारी की आशंका के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शाम 4.30 बजे विधायकों की बैठक बुलाई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाए जाने का प्रस्ताव रख सकते हैं.
इसके साथ ही दूसरी ओर अवैध खनन मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के आवास पर ED की छापेमारी जारी है. अभिषेक प्रसाद के आवास और साहेबगंज उपायुक्त के आवास समेत 12 ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है.