चंडीगढ़। इसी साल यानी 2024 में लोकसभा का चुनाव होने वाला है. इसे लेकर पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गठबंधन को लेकर मचे घमासान का जल्द ही पटाक्षेप होने के आसार हैं. इंडिया गठबंधन की 4 जनवरी को दिल्ली में हो रही बैठक में कांग्रेस और आप के एक-साथ आने पर मुहर लग सकती है, लेकिन इससे पहले 4 जनवरी को ही कांग्रेस हाईकमान ने पंजाब के कांग्रेस नेताओं की भी बैठक बुला ली है, जिसमें सभी सीनियर नेताओं के विचार जाने जाएंगे. Read More – 18 किसान मजदूर संगठनों और संयुक्त किसान मोर्चा ने किया 13 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान

रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाब में कांग्रेस नेताओं के विरोध के बावजूद हाईकमान को सूबे के नेताओं ने अंदरखाते यह जानकारी भी दी है कि पंजाब में आप से साथ सीट-शेयरिंग के आधार पर लोकसभा चुनाव में उतरना फायदेमंद रहेगा. गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने भी करीब एक माह पहले चंडीगढ़ में इसी मुद्दे पर बैठक के बाद साफ कर दिया था कि अंतिम फैसला हाईकमान की ओर से लिया जाएगा. उन्होंने कांग्रेस नेताओं की ओर से आप के विरोध को खारिज कर दिया था. यह भी कहा था कि हाईकमान प्रदेश में सीट शेयरिंग के आधार पर आप को साथ लेकर चलेगा.