लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लाभार्थियों से बात की. इस दौरान उन्हाेंने कहा कि पिछली सरकारों में गरीबों के हक पर डाका डालने वालों को अब जाति की दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में गरीबों के लिए केवल योजनाएं नहीं बन रही है, बल्कि धरातल पर उनका क्रियान्वयन भी हो रहा है.
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मेरठ, बस्ती, चंदौली, महोबा और बाराबंकी के लाभार्थियों से किया संवाद किया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के शासन में 13 करोड़ से अधिक लोग गरीबी की रेखा से ऊपर आए हैं. मुख्यमंत्री ने पांच जिलों के लाभार्थियों से संवाद किया. वहीं शेष 70 जिलों में 800 स्थानों पर लाभार्थी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम से जुड़े.
इसे भी पढ़ें – काशी में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए योगी सरकार का बड़ा फैसला, खोलेगी 3 नई पर्यटक पुलिस चौकी
सीएम योगी ने कहा कि विपक्षी लोग जाति के नाम पर समाज को विभाजित कर रहे हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहकर समाज को एकजुट करते हुए राष्ट्रीय सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य हर व्यक्ति के चेहरे पर खुशहाली लाना है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रदेश में 642 मोदी गारंटी वैन चल रही हैं. उत्तर प्रदेश के 57,709 ग्राम पंचायतों में से अब तक 36,983 ग्राम पंचायतों में मोदी गारंटी वैन पहुंच चुकी है. साथ ही 762 नगर निकायों में 1027 कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं. अबतक प्रदेश के अंदर लगभग पौने तीन करोड़ लोगों से यह यात्रा जुड़ चुकी है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक