स्पोर्ट्स डेस्क. सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम सिडनीमें पाकिस्तान (AUS vs PAK) के खिलाफ तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेल रही है. ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दोनों मैचों में पाकिस्तान को बुरी तरह हराकर टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है. अब कंगारूओं की नजर तीसरे टेस्ट को जीतकर पाकिस्तान पर क्लीन स्वीप के साथ अपने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) को यादगार विदाई देने पर है. सिडनी में खेले जा रहे मैच के पहले दिन कप्तान शान मसूद (Shaan Masood) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया ने अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने मैदान पर उतरते ही अपने पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath) का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

बता दें कि, मैच के पहले दिन लियोन ने खास उपलब्धि हासिल करते हुए लियोन (Nathan Lyon) ने मैकग्रा को पीछे छोड़ा. वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वाले 5वें खिलाड़ी बन गए हैं. 36 वर्षीय लियोन का यह 125 टेस्ट मुकाबला है, जबकि मैकग्रा ने 124 टेस्ट मैच खेले हैं. Read More – ऑलिव कलर के स्विमसूट में Monalisa ने शेयर किया Photo, 41 की उम्र में दिखाई दिलकश अदाएं …

पूर्व कप्तान स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक टेस्ट खेलने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आते हैं. दोनों ने कंगारू टीम के लिए अपने करियर में 168-168 मैच खेले हैं. इस सूची में दूसरे नंबर पर एलन बॉर्डर (156), तीसरे पर शेन वॉर्न (145) और चौथे पर मार्क वॉ (128) हैं. अब लियाने 125 टेस्ट के साथ 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं. Read More – नन्हीं परी को संभालते नजर आई Rubina Dilaik, एक्ट्रेस ने बॉडीकॉन हाई-स्लिट ड्रेस में दिखाया अपना फिगर …

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक टेस्ट खेलने के मामले में मैकग्रा (124), इयान हीली (119), माइकल क्लार्क (115), डेविड वार्नर (112) और डेविड बून (107) क्रमश: छठे से 10वें स्थान पर हैं. लियोन (Nathan Lyon) ने पाकिस्तान के खिलाफ जारी सिडनी टेस्ट की पहली पारी में आमेर जमाल को आउट किया. इस 36 वर्षीय ऑफ स्पिनर के अब 125 टेस्ट की 233 पारियों में 506 विकेट हो गए हैं. ज्ञात हो कि लियोन ने 2011 में श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. वह लगातार 100 टेस्ट खेलने वाले दुनिया के चुनिंदे खिलाड़ियों में शामिल हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 23 बार पांच विकेट हॉल लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 50 रन देकर आठ विकेट है. लियोन टेस्ट मैचों में चार बार 10 विकेट हॉल भी ले चुके हैं.