![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
हेमंत शर्मा, इंदौर. मध्य प्रदेश में कांग्रेस आलाकमान ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को पीसीसी चीफ बनाया है. कांग्रेस के इस फैसले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि प्रकृति का नियम परिवर्तन है. आगे कहा कहा- मैं 38 साल की उम्र में प्रदेश अध्यक्ष बना.
दिग्विजय सिंह ने जीतू पटवारी और उमंग सिंघार दोनों नेताओं को अनुभवी बताया है. नई टीम मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बन रही है. वहीं जबलपुर में मोहन कैबिनेट की बैठक को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि अच्छी बात है, कैबिनेट बाहर हो रही है.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय जी भूल जाते हैं AICC में कांग्रेस के अध्यक्ष नया मौका देते हैं. शिवराज जी क्या भगवान राम से अपनी तुलना कर रहे हैं. ईवीएम को लेकर उन्होंने कहा, धीरे-धीरे देश में ईवीएम के प्रति अविश्वास बढ़ता जा रहा है. मुख्य न्यायधीश का सुझाव अच्छा सुझाव था.
नरेंद्र मोदी ने चयन प्रक्रिया में खुद को रखा है. ईवीएम के मामले में रिटायर्ड जज और आईएएस ऑफिसर ने ईवीएम को लेकर प्रश्न किए हैं. चुनाव आयोग ने प्रश्नों की पावती तक नहीं दी है. कांग्रेस के साथ 18 अन्य दलों ने चुनाव आयोग से मिलने का समय मांगा, लेकिन हमे समय नहीं दिया जा रहा है.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमारी मांग है- वीवीपेट हमारे हाथ में दिए जाए, उसे देख कर मतपेटी में डाला जाए. आज़ादी से लेकर आज तक ईडी और सीबीआई का इस तरह से राजनीतिक उपयोग नहीं किया गया. चुनाव चल रहा है और लाड़ली बहना और किसानों के खाते में पैसा डाला जा रहा है. शिवराज जी ने कहा था 3 हजार देंगे, अब बताए कब से देंगे. मुझे भगवान के राम का दर्शन के लिए इन्विटेशन की जरूरत नही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक