दिल्ली. अक्सर जंगली जानवरों और उनकी जिंदगी से जुड़े रोमांचक पल वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर अपने कैमरे में कैद कर दुनिया के सामने लाते हैं. कई बार इन फोटोग्राफर्स के साथ ऐसा हो जाता है कि लोग हैरत में पड़ जाते हैं.

दरअसल बोत्सवाना के मसाथू वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी में वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर बारबरा जेनसन से एक भूल हो गई. वो शूट करने में इतना बिजी थी कि अपना कैमरा जंगल में भूल गई. जिस जगह बारबरा अपना कैमरा भूली थी वो दरअसल शेरों का इलाका था.

बारबरा के वहां से जाते ही शेरों का झुंड वहां आ गया औऱ उसने कैमरा देखकर फोटोग्राफी में अपने हाथ आजमाना शुरु किया. इसके बाद जो हुआ वो बेहद दिलचस्प था. एक शेरनी ने बारबरा के कैमरे को मुंह में दबाया औऱ उसका निरीक्षण परीक्षण करने के बाद अपने बच्चे के हवाले उस कैमरे को कर दिया. दोनों मां-बेटे उस कैमरे के साथ घंटों खेलते रहे औऱ वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स के लिए ये किसी शानदार अनुभव औऱ क्षण से कम नहीं था. वहां मौजूद फोटोग्राफर्स ने उस पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया औऱ पूरी दुनिया उस शानदार पल को देखकर वाह-वाह कर रही है.