प्रदेश में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए अतिथियों की सूची जारी कर दी गई है. 26 जनवरी 2024 के समारोह के मौके पर पंजाब में कौन कहां-कहां राष्ट्रीय ध्वज फहराएगा ये पंजाब सरकार ने घोषित कर दिया है.

जानकारी के अनुसार पंजाब राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित- पटियाला (राज्य स्तरीय समारोह), मुख्यमंत्री भगवंत मान-लुधियाना, पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां-बठिंडा व विधानसभा डिप्टी स्पीकर जय किशन रोड़ी-गुरदासपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

इसके साथ ही हरपाल सिंह चीमा-जालंधर, अमन अरोड़ा-अमृतसर, डॉ. बलजीत कौर-फाजिल्का, गुरमीत सिंह मीत हेयर-फिरोजपुर, कुलदीप सिंह धालीवाल-मलेरकोटला, डॉ. बलबीर सिंह- श्री मुक्तसर साहिब, ब्रह्म शंकर-मानसा, लाल चंद-फरीदकोट, लालजीत सिंह भुल्लर-संगरूर, हरजोत सिंह बैंस-एस.ए.एस. नगर, हरभजन सिंह-रूपनगर, चेतन सिंह जोड़ामाजरा-एस.बी.एस. नगर, अनमोल गगन मान-तरनतारन, बलकार सिंह-मोगा, गुरमीत सिंह खुड्डियां-पठानकोट राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। वहीं अन्य जिलों के डिप्टी कमिश्नरों द्वारा समारोह की प्रधानगी की जाएगी।