अखिलेश कुमार बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में जिला प्रशानस की संयुक्त टीम ने अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ छापामार कार्रवाई की है। इस दौरान नर्मदा के मनोहरपुरा, सुरजना और मणिघाट से 1140 घन मीटर अवैध रेत जब्त किया गया है। जिला प्रशासन के इस कार्रवाई से रेत माफिया में हड़कंप मच गया है।

MP में मेमू ट्रेन का प्रेशर पाइप फटा, काफी देर तक परेशान होते रहे यात्री

आज बुधवार को राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की टीम ने नर्मदा के मनोहरपुरा रेत खदान पर कार्रवाई की। टीम ने एक हजार घनमीटर अवैध रेत जब्त किया है। इसी तरह सुरजना में 100 घन मीटर और मणिपुर घाट पर 40 घन मीटर अवैध रेत जब्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

नाली में मिला नवजात का शव: क्षेत्र में आग की तरह फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

मौके पर पूछताछ करने पर रेत का कोई भी मालिक सामने नहीं आया है। इसके बाद टीम ने दो जेसीबी की मदद से रेत को वापस नर्मदा में बहा दिया। जिला खनिज अधिकारी आरपी कमलेश ने बताया कि अवैध रेत उत्खनन व परिवहन करने वालों पर संयुक्त टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। आगे भी कार्रवाई की जाएगी।

NSUI कार्यकर्ताओं ने दिया धरना: सिर पर भगवत गीता रखकर पहुंचे कलेक्ट्रेट, इस मांग को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus