जबलपुर. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज जबलपुर में 409.53 करोड़ रूपये लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। इनमें 100.66 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन और 308.87 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है। इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि करीब 800 करोड़ रूपए की लागत से एलिवेटेड कॉरीडोर विकसित होगा, जो प्रदेश का सबसे बड़ा कॉरीडोर होगा।

कर्मचारियों ने 22 जनवरी को मांगा अवकाश: CM मोहन को लिखा पत्र, कहा- रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए मिले छुट्‌टी

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के महाकौशल क्षेत्र में तीव्र प्रगति सुनिश्चित की जाएगी। संभाग के सभी जिलों में नए उद्योगों से लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार प्राप्त होगा और खुशहाली आएगी। खाद्य प्रसंस्करण, दुग्ध उत्पादन और अन्य संबंधित गतिविधियों से नागरिकों को लाभान्वित किया जाएगा। महाकौशल क्षेत्र में जनसहयोग से विकास का कारवां आगे बढ़ेगा। प्रगति के कार्य निरंतर चलेंगे।

जबलपुर को सीएम की सौगात: 400 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन, कहा- PM मोदी का नाम लेने भर से शरीर में आ जाता है रोमांच

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नर्मदा के 17 घाटों के विकास कार्य भी होंगे। यह घाट अयोध्या और हरिद्वार की तर्ज पर बनेंगे। नर्मदा जी पूर्व से पश्चिम की तरफ बहती हैं। मध्यप्रदेश के नागरिक श्रद्धापूर्वक मां नर्मदा की आरती करते हैं। घाटों के विकास के संबंध में विभिन्न सुझावों पर भी अमल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी स्थानों को तीर्थ स्थल बनाया जाएगा, जहां भगवान राम के चरण पड़े हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus