रायपुर. राजधानी में इन दिनों बदमाश खुलेआम चाकूबाजी कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में लगातार हो रही ऐसी वारदात से पुलिस की गश्त की भी पोल खुल रही है. पुलिस के नाक के नीचे अपराधी मर्डर कर फरार हो जाते हैं. पुलिस सिर्फ जांच के अलावा कुछ नहीं कर पाती है और निर्दोषों की जान यूं ही चली जाती है. आज के इस दौर में जान इतना सस्ता हो गया है कि कोई भी किसी की भी आसानी से हत्या कर दे रहा है.
दरअसल एक ऐसा ही मामला रायपुर के बुधवारी बाजार इलाके से निकलकर सामने आया है. जहां बीती रात अज्ञात बदमाशों द्वारा एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी है. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद आरोपी घटना स्थल से फरार हो गए है. वारदात की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. साथ ही मामले में केस दर्जकर अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक हत्या के पीछे विवाद या आपसी रंजिश का मामला हो सकता है.
जानकारी के मुताबिक मामला उरला पुलिस थाने का है. मृतक युवक का नाम (23) दानेश्वर साहू है. युवक रविवार बीती रात करीब 12 बजे घर से बाहर निकलकर एक दुकान के पास बैठा हुआ था. उसके पास कुछ युवक आए और उससे विवाद करने लग गए. जिसके बाद आरोपी युवक के शरीर पर ताबड़तोड़ चाकू से कई वार किए. घटना स्थल पर ही दानेश्वर का काफी खून निकल गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की जानकारी लगते ही परिजन घर से बाहर निकले और दानेश्वर को लहूलुहान देख उनकी आंखे खुली की खुली रह गई. परिजन दानेश्वर की मृत शरीर देकर जोर-जोर से रोने लग गए. सड़क पर ही लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गया. इसकी जानकारी पुलिस को लगते ही मौके पर पहुंच गई. इस मामले में घटना स्थल की जांच की गई. लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल सका. लेकिन परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
इस मामले में जब लल्लूराम डॉट कॉम ने टीआई द्वारिका श्रीवास से बात की तो उन्होंने बताया कि मृतक दानेश्वर साहू बिरगांव के पुरानी बस्ती के गली में करीब रात 12 बजे अकेला बैठ हुआ था. तभी हो सकता है उसका किसी के साथ विवाद हुआ हो और उन बदमाशों ने इसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
उन्होंने बताया कि इस मामले में परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. जिससे आरोपियों का कोई सुराग मिल सके. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले की जांच में जुट गई है.