![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: नए कानून को लेकर प्रदेशभर में जारी ट्रक, टैक्सी, बस यूनियन की हड़ताल को खत्म करवाने के लिए बुधवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में बैठक का आयोजन हुआ। संभागीय आयुक्त डॉ. आरुषी अजेय मलिक की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में ट्रक ऑपरेटर्स, मिनी बस ऑपरेटर्स, टूरिस्ट टैक्सी ड्राईवर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि वाहन चालकों के हितों का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। साथ ही उन्होंने यूनियन पदाधिकारियों से हड़ताल खत्म करने की अपील भी की।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/01/Rajasthan-News-6.jpg)
बैठक में जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि नया कानून तुरन्त लागू नहीं हो रहा है। अभी इस कानून पर उच्च स्तरीय मंथन चल रहा है इसलिये आप अपने वाहन चालकों में कानून को लेकर व्याप्त भय एवं भ्रांति दूर करने का प्रयास करें।
बैठक में यूनियन पदाधिकारियों ने कानून से जुड़े अपने विचार भी प्रस्तुत किये। संभागीय आयुक्त ने कहा कि यूनियन पदाधिकारियों से वार्ता एवं सहमति के बाद इस कानून को लागू किया जाएगा। ऐसे में इस कानून को लेकर व्याप्त भय के माहौल को खत्म करने के प्रयास किये जाने चाहिए एवं अपने वाहन चालकों को आज ही पुनः काम पर लौटने के लिए निर्देशित करें।
उन्होंने कहा कि यूनियन पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि एल.पी.जी, पेट्रोल-डीजल, दवाईयों सहित आमजन से जुड़ी अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित नहीं होनी चाहिए। बैठक में पुलिस, परिवहन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG Morning News : सीएम साय अंबिकापुर और बिलासपुर में करेंगे रोड शो, 19 फरवरी तक कोरबा-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस रद्द, कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत 4 गुंडों पर जिला बदर की कार्रवाई
- Rajasthan News: राजस्थान में भ्रष्टाचार पर ACB का शिकंजा, लेकिन 403 मामलों में कार्रवाई अटकी
- CM हेमंत सोरेन को आचार संहिता उल्लंघन मामले में हाई कोर्ट से राहत, अगली सुनवाई आठ सप्ताह बाद
- पंचायत सचिव का जाम छलकाते वीडियो वायरलः जनपद CEO बोले- पंचायत भवन में नहीं प्रायवेट बिल्डिंग में हो रही थी पार्टी, पार्टी नहीं करने की दी गई हिदायत
- अमृत योजना के तहत हाईटेक होंगे पटना के 6 रेलवे स्टेशन, पार्किंग, AC हॉल और Wi-Fi के अलावा स्टेशनों पर मौजूद होंगी ये सुविधाएं