चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में लूटपाट हत्या जैसी बड़ी वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है। धक्का मुक्की के कारण एक बार फिर सनसनीखेज हत्याकांड की घटना सामने आई है। युवक धार्मिक यात्रा में सम्मिलित होने के लिए अपने दोस्तों के साथ पहुंचा था। एक युवक को पकड़ा गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

यह पूरा मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है। घटनाक्रम को लेकर एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा के मुताबिक परदेशीपुरा क्षेत्र के रहने वाले शुभम पिता नरेंद्र रघुवंशी की हत्या की घटना घटित हुई है। मृतक के गले पर किसी नुकीली वस्तु से वार किया गया है। अधिक खून निकलने के कारण अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक शुभम अपने दोस्तों के साथ धार्मिक यात्रा में शामिल होने सुबह घर से निकला था।

MP में एक और छात्र ने किया सुसाइड: दुकान के अंदर खुद को कट्टे से मारी गोली, घटना के वक्त गमी में गया था परिवार

यह धार्मिक यात्रा श्री रणजीत हनुमान मंदिर से निकल जा रही थी। मृतक अन्नपूर्णा के नजदीक महू नाका चौराहे पर यात्रा का इंतजार कर रहा था की तभी वहीं पर खड़े हुए कुछ युवकों से धक्का मुक्की को लेलकर विवाद हो गया। जिसके बाद अचानक से आक्रोशित होकर आरोपी युवकों ने शुभम पर वार कर दिया। जिससे उसके गले पर चोट पहुंची। यह देखकर आसपास खड़े लोगों में भगदड़ मच गई।

दर्दनाक हादसा: खड़े ट्रक से टकराई बाइक, दो युवकों की मौके पर हुई मौत

शुभम के दोस्त घायल अवस्था में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

बजरंग दल ने किया घेराव

मृतक शुभम बजरंग दल का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। प्रभात फेरी में हुई हत्या के मामले में बजरंग दल ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस का घेराव किया है। बजरंग दल का आरोप है कि नशेड़ियों ने कार्यकर्ता को मौत के घाट उतारा है। आरोपियों की गिरफ्तारी, मकान तोड़ने को लेकर ज्ञापन सौंपा है। इसके साथ ही बजरंग दल ने प्रभात फेरी में एंबुलेंस सुविधा और शहर में नशे को लेकर भी अभियान चलाए जाने की मांग की है। वहीं पुलिस कमिश्नर ने निष्पक्ष कार्रवाई को लेकर आश्वासन दिया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus