नई दिल्ली. दिल्ली को 20 फरवरी तक अवैध कचरा स्थलों से मुक्त करने की तैयारी है. इस स्थलों का निरीक्षण करने के लिए मेयर डॉ. शैली ओबरॉय हर दिन 15 किमी मैराथन निरीक्षण करेंगी. डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल और नेता सदन मुकेश गोयल के साथ बुधवार को एक प्रेसवार्ता कर उन्होंने दो माह में दिल्ली को पूरी तरह साफ करने का वादा किया है.
मेयर ने कहा, वह जनवरी और फरवरी में दिल्ली के सभी 12 जोनों में अधिकारियों और मीडिया के साथ मैराथन निरीक्षण करेंगी. अब दिल्ली होगी साफ अभियान के तहत हटाए गए अवैध कचरा स्थलों का निरीक्षण करेंगी. यह दिल्ली को स्वच्छ बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण जन जागरण अभियान होगा. उन्होंने कहा कि अधिकारियों और निगम पार्षदों ने सभी अवैध कचरा स्थलों की पहचान की है, इन्हें खत्म किया जाएगा. डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने कहा कि हम नए साल में नई शुरुआत कर रहे हैं.
बता दें, प्रत्येक जोन में तीन दिनों तक निरीक्षण किया जाएगा, जिसमें तक़रीबन 10 से 15 किलोमीटर तक पैदल जाकर निरीक्षण किया जाएगा. मेयर ने बताया कि इस निरीक्षण अभियान का मकसद बंद किए गए अवैध कूड़ा के पॉइंट की जांच करना है. साथ ही इस बात का भी पता लगाना है कि कही अवैध कूड़ा पॉइंट बचा तों नहीं है.