नागर शैली, 5 मंडप, दीवारों पर देवी-देवताओं की मूर्तियां, जानिये राम मंदिर की ये विशेषताएं
अयोध्या में भव्य राम मंदिर के पहले चरण का कार्य लगभग पूरा हो गया है.
22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी
राम मंदिर के विशेषताएं
राम मंदिर में मुख्य गर्भगृह में प्रभु श्रीराम का बालरूप , तथा प्रथम तल पर श्रीराम दरबार होगा.
मंदिर में 5 मंडप होंगे. नृत्य मंडप, रंग मंडप, सभा मंडप, प्रार्थना मंडप व कीर्तन मंडप
खंभों व दीवारों में देवी देवता तथा देवांगनाओं की मूर्तियां उकेरी जा रही हैं.
मंदिर में प्रवेश पूर्व दिशा से, 32 सीढ़ियां चढ़कर सिंहद्वार से होगा
दिव्यांगजन एवं वृद्धों के लिए मंदिर में रैम्प व लिफ्ट की व्यवस्था रहेगी.
- मंदिर में लोहे का प्रयोग नहीं होगा. धरती के ऊपर बिलकुल भी कंक्रीट नहीं है.
मंदिर परिसर में स्नानागार, शौचालय, वॉश बेसिन, ओपन टैप्स आदि की सुविधा भी रहेगी.
मंदिर के समीप पौराणिक काल का सीताकूप विद्यमान रहेगा.
अयोध्या मंदिर निर्माण के बाद, बचे हुए सोने-चांदी का क्या होगा, जानिये…
Learn more