iPhone को iOS 17.3 बीटा 2 पर अपडेट करने से बचे, कई यूजर्स को आई परेशानी 

अगर आप अपने iPhone में iOS 17.3 बीटा अपडेट डाउनलोड करने वाले हैं

तो उससे पहले ये अपडेट जरूर जान लीजिये.

सैकड़ों यूजर्स को इस अपडेट को डाउनलोड करने के बाद परेशानी आ रही है.

iPhone अपडेट के बाद बूट होने लगा है और फैक्ट्री रिसेट के लिए कह रहा है.

सैकड़ो यूजर्स की कंप्लेंट को देखते हुए एप्पल ने डेवलपर पेज से इस अपडेट को अब हटा लिया है.

ज्यादातर इस परेशानी को  iPhone 12, iPhone 13, iPhone 14 और iPhone 15 सीरीज चलाने वाले यूजर्स ने फेस किया है.

iOS 17.3 के स्टेबल वर्जन में एप्पल यूजर्स को 2 बड़े अपडेट मिलेंगे.

पहला तो कोलैबरेशन वाली प्लेलिस्ट और दूसरा स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन.

दूसरा फीचर आईफोन की सिक्योरिटी के लिए बेहद जरुरी है,

Redmi ने लॉन्च किए 3 नए फोन, जानिये कीमत से लेकर कैमरा तक सबकुछ