इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा के महिला थाने में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपनी कम हाइट की शिकायत लेकर थाने पहुंची और यहां पर शिकायत करते हुए उसने कहा कि मेरी हाइट छोटी होने के कारण मेरा पति मुझे तलाक देना चाहता है। मुझे सारे रिश्ते खत्म करना चाहता है। वह मुझे ताने मारता है और कहता है कि मैं उसके सामने बकरी हूं और वह मेरे सामने ऊंट है। इस तरह की बातें वह मेरे सामने करता है । ना मेरा फोन उठाता है, ना मुझे घर लेने आता है, मुझसे कोई बात भी नहीं करता है।
पीड़िता ने बताया कि मेरे पति की बहन और मेरी ननद भी मुझे कहती है कि मेरे भाई को तू पसंद नहीं है। खंडवा जिले के ग्राम मोरदड़ की रहने वाली सविता ने अपने पति रविन्द्र निवासी ग्राम सनखेड़ा के खिलाफ ये शिकायत महिला थाने में दर्ज कराई है। फिलहाल महिला थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
खंडवा गैस सिलेंडर ब्लास्ट मामले में बड़ी कार्रवाई, एसआई निलंबित, जांच जारी
मामले को लेकर महिला थाना प्रभारी सुलोचना गहलोत ने बताया कि एक आवेदन मिला है। जिसमें शादी के बाद हाइट को लेकर विवाद है। महिला की हाइट कम होने के कारण उसका पति उसको रखना नहीं चाहता है। पहले की शिकायत हमने सुनी है। उसके पति को भी बुलाया गया है दोनों को लीगल जो भी समझाइश काउंसलिंग होगी वह दी जाएगी। दोनों पक्षों को सुनकर जल्द ही इसका निराकरण करेंगे जो भी लीगल कार्रवाई होगी वह की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक