मोसिव तड़वी, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में आज गुरुवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। जहां साइकिल पर घूमने निकले दो बच्चों को गन्ने से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचल दिया। इस हादसे में दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, घटना इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर स्थित कमल आइस फैक्ट्री की सामने की है। बताया जा रहा है कि लोहारमंडी निवासी अरबाज पिता महबूब और शोएब पिता अखिल साइकिल पर घूमने निकले थे। घूमते-घूमते दोनों हाईवे पर पहुंच गए। दोनों अंकिता टॉकिज की ओर से आ रहे, तभी वे अचानक गिर गए। इस दौरान पीछे से आ रही गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें कुचल दिया।

कार चालक ने कुत्ते के पिल्ले के कुचलाः घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, पशु क्रूरता का मामला दर्ज

वहीं, ट्रैक्टर का पहिया अरबाज को रौंदते हुए निकल गया। जबकि शोएब पहिये की चपेट में आने बाल-बाल बच गया। लेकिन उसके सिर में चोट आई है। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इसके बाद बच्चाें को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इधर, परिजनों को घटना की सूचना मिलते वे रोते-बिलखते पहुंचे। फिलहाल, दोनों घायल बच्चों को इलाज जारी है।

चौपाटी पर मारपीट: महिला ग्राहकों के साथ दुकानदार ने की अभद्रता, डंडों से जमकर पीटा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus