मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की हड़ताल खत्म हो गई है। डॉ अरुणा कुमार को गांधी मेडिकल कॉलेज भेजे जाने का आदेश निरस्त कर दिया है। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने आदेश को निरस्त करने का निर्देश दिया। जिसके बाद डॉ अरुणा को हटा दिया है। वहीं जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल वापस ले ली है।

दरअसल, गुरुवार शाम को स्वास्थ्य विभाग ने डॉ अरुणा कुमार को दोबारा से गायनेकोलॉजी विभाग के एचओडी के तौर पर पदस्थ किया था। गांधी मेडिकल कॉलेज में डॉ अरुणा की वापसी के बाद जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया। जूडा के विरोध के बाद आदेश को निरस्त कर दिया गया है। अब डॉ अरुणा चिकित्सा शिक्षा संचालनालय में ही सेवाएं देंगी।

MP Board 5th-8th Exam Time Table: बोर्ड परीक्षाओं की समय सारिणी जारी, 6 मार्च से शुरू होंगे 5वीं-8वीं के एग्जाम, यहां देखें पूरा टाइम टेबल

आपको बता दें कि राजधानी भोपाल में डॉ सरस्वती सुसाइड मामले में डॉ अरुणा कुमार पर गंभीर आरोप लगे थे। सुसाइड केस के बाद छात्रों के आंदोलन पर उन्हें स्वास्थ्य विभाग भेज दिया गया था। हालांकि अरुणा कुमार के खिलाफ अभी भी जांच चल रही है।

‘मैं 229 विधानसभा का मंत्री हो सकता हूं, लेकिन उदयपुरा का…’ रायसेन पहुंचे नरेंद्र शिवाजी पटेल, कहा- BJP को और शिखर पर ले जाना है

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus