एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना में एक तरफ बस हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा। वहीं दूसरी और चलती मालगाड़ी बीच से अलग होकर 2 हिस्सों में बट गई। महावीर पुरा रेलवे ट्रैक पर चलती मालगाड़ी का कपलर निकल गया। इस दौरान समय रहते लोको पायलट ने गाड़ी रोक दी जिससे बड़ा हादसा टल गया। 

गुना में एक और बस हादसा: टायर फटने से पलटी बस, 8 से अधिक यात्री घायल, एक हफ्ते पहले 13 यात्रियों की जिंदा जलने से हुई थी मौत

रुठियाई की ओर से एक मालगाड़ी गुना आ रही थी। इसी दौरान यह घटना घटित हो गई। परिचालक को जैसे ही मालगाड़ी का कपलर निकलने की जानकारी हुई। उसने सूझबूझ से ट्रेन को रोक कर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी। लोको पायलट के साथ मौजूद दूसरे परिचालक ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी में वापस जॉइंट लगाया। 

पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव: आत्महत्या या हत्या ? जांच में जुटी पुलिस 

कपलर का जॉइंट लगाने के बाद एक बार पूरी ट्रेन की जांच की गई।  मुआयना करने के बाद ट्रेन को वापिस शुरू कर गंतव्य की ओर ले जाने के लिए रवाना किया गया। लोको पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus