चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां होमवर्क पूरा नहीं होने पर सांतवी कक्षा के छात्र ने आत्महत्या की कोशिश की। डिप्रेशन में छात्र ने स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। यह पूरी घटना यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव: आत्महत्या या हत्या ? जांच में जुटी पुलिस 

मिली जानकारी के अनुसार छात्र का नाम शौर्य है, जो कक्षा सातवीं में पढ़ता है, जो महज 13 साल का है। बताया जा रहा है कि वो पिछले एक सप्ताह से घर से स्कूल के लिए निकल रहा था। लेकिन, स्कूल नहीं जा रहा था। छात्र स्कूल के लिए निकलता और स्कूल के पास बने गार्डन में जाकर बैठ जाता था जिसके बाद टीचर ने पैरेंट्स को कॉल किया और कहा, कि आपका बेटा एक सप्ताह से स्कूल नहीं आ रहा है। जिसके बाद पेरेंट्स की समझाइश पर बेटा आज स्कूल गया था।

पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या: खून से लथपथ मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

शौर्य होमवर्क पूरा नहीं होने की वजह से तनाव में था। इस घटना में शौर्य को सिर और पैर में गंभीर चोट लगी है। वहीं, गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। यह पूरी घटना नंदा नगर स्थित G किड्स स्कूल की बताई जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus