रायपुर. जब पीसीसी चीफ भूपेश बघेल को कोर्ट से सेंट्रल जेल ले जाया जा रहा था. तब वहां मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ता अपना आपा खो बैठे. सड़कों पर कार्यकर्ताओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा. चारों ओर हंगामा होने लगा. भूपेश बघेल संघर्ष करों हम तुम्हारे साथ हैं के नारे लगने लगे. फिर एक वक्त ऐसा आया जब पुलिस बघेल को गिरफ्तार कर जेल ले जा रही थी, तो कार्यकर्ता गाड़ी के सामने आ गए.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=HdYz3_kC4kM[/embedyt]

 

कोई गाड़ी के ऊपर चढ़ रहा था. तो कोई गाड़ी के सामने लेट रहा था. कांग्रेसी कार्यकर्ता हंगामा करते हुए गाड़ी में बघेल को बैठने ही नहीं दे रहे थे. उस वक्त कार्यकर्ताओं के चेहरे आक्रोश नजर आ रहा था.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=bM2LsD-LTHU[/embedyt]

 

कार्यकर्ताओं में आक्रोश को बढ़ता देख भूपेश बघेल को रहा नहीं गया. वो खुद ही कार्यकर्ताओं के सामने आए औऱ कहा शांत हो जाओं. मैं कहीं नहीं जा रहा हू. बहुत जल्द वापस आउंगा. यह बीजेपी की साजिश है हम प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में काले झंडे दिखाए. इसलिए बीजेपी इसका बदला ले रही है. साजिश के तहत फंसा रही है. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने भारी संख्या में पहले से ही पुलिस बल तैनात कर रखा था.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=64GUJ_RB5Ag[/embedyt]

 

बता दें कि सीडी कांड मामले में सीबीआई कोर्ट ने भूपेश बघेल को सीडी बांटने के आरोप में 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दी है. जिसके बाद उन्हें अब 8 अक्टूबर तक जेल में ही रहना होगा. आपकों ये भी बता दें कि भूपेश बघेल ने कोई वकील नहीं लेते हुए जमानत याचिका भी लगाने से मना कर दिया था.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Luqstdxd1SQ[/embedyt]