नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्य प्रदेश केआदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले मे अंधविश्वास के चलते एक महिला की जान चली गई। बच्चे की चाहत में महिला ने बाबा और तांत्रिक विद्या का सहारा लिया, महिला की चाहत तो पूरी नहीं हुई, लेकिन जान जरूर गंवाना पड़ी ।

GRP कांस्टेबल के साथ मारपीट: रेलवे स्टेशन पर महिला और पुरुष ने जूता-चप्पल से बेदम पीटा, VIDEO वायरल

शादी के बाद बच्चे नहीं होने के चलते मजबूरी में अंधविश्वास का सहारा लेना, एक परिवार को इतना भारी पड़ गया की महिला को जान गवांना पड़ गई। महिला के परिजनों ने बताया की महिला को शादी के बाद से बच्चे नहीं हो रहे थें। जिसके चलते महिला को एक देवी स्थान पर गोद भराई के लिए ले जाया गया था। जहां उस महिला को ऊपरी बाधाएं हटाने के नाम पर तांत्रिक ने लोहे की जंजीरों से पीटा, जिसके चलते कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। 

बड़ी खबर: बीजेपी विधायक को हाईकोर्ट से मिली राहत, गिरफ्तारी वारंट पर लगाई रोक, जानिए पूरा मामला….. 

काकनवानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव नागनवाट की रहने वाली महिला मजिता बाई डामोर उम्र 33 वर्ष को विगत 15 साल से बच्चे नहीं हो रहे थे। जब मजिता के सुसराल और परिवार वालों को पता चला की राणापुर थाना अंतर्गत आने वाले गांव भूरि माटी की महिला को माताजी आती है और उसके गोद भरने से बच्चे हो जाते है तो महिला का पति प्रकाश डामोर अपने साले अंदरू के साथ माताजी के पास पत्नि की गोदभाराई के लिए 3 जनवरी को भूरी माटी पहुंचे। जहां माताजी ने मजीता को आर्शीवाद देने के लिए पहले उसको बाल पकड़ कर पीटा फिर बोला की इसमे भूत है और परिजनो को बहार निकाल दिया और मजीता को जंजीर  से पीट दिया।  जिस कारण मजीता गंभीर रूप से घायल हो गयी। 

Bharat Jodo Nyay Yatra: कमलनाथ बोले- राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी

जिसके बाद मंजीता को गंभीर घायल देख तांत्रिक महिला ने परिजनों को बोला की इसे अस्पताल ले जाओ तो परिजनों ने ढेकल गांव मे आकार 108 को फोन किया और मजीता को लेकर झाबुआ जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर प्रदीप डोडवाल ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। इधर परिजनों की शिकायत के बाद राणापुर पुलिस ने तांत्रिक महिला के खिलाफ अपराध क्रमांक 09/2024 धारा 304 मे मामला दर्ज कर  तांत्रिक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Tantrik 23

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus