Rajasthan News: जयपुर. रेलवे द्वारा अजमेर में आयोजित 812वें उर्स मेले में मुंबई सेंट्रल-अजमेर-मुंबई सेंट्रल (2) ट्रिप) और कालसाड़-अजमेर-वलम्बड़ (1 ट्रिप) उर्स स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है.
सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 09019 मुंबई सेंट्रल- अजमेर उर्स स्पेशल 13/15 जनवरी को मुंबई सेंट्रल से रात 9:15 बजे रवाना होकर अगले दिन 2:45 बजे अजमेर पहुंचेगी. 09020 अजमेर-मुंबई सेंट्रल उर्स स्पेशल 14/16 जनवरी को अजमेर से शाम 6:20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 12:35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.
ट्रेन रास्ते में बोरीवली, वापी, वलस्टड़, सूरत, भरूच, बडोदरा, गोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, नसीराबाद स्टेशन पर रुकेगी. ट्रेन में 1 सैकंड 3 थर्ड एसी, 12 स्लीपर, 4 जनस्ल कोच होंगे. इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09013 वलसाड़-अजमेर उर्स स्पेशल 14 जनवरी को वलसाड़ से रात 10:15 बजे रवाना होकर अगले दिन दोच्डर 2:25 बने अजमेर पहुंचेगी. वहीं ट्रेन नंबर 09014 अजमेर- क्लस्यड़ उर्स स्पेशल 15 जनवरी को अजमेर से शाम 6:20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8:35 बजे कलरगड़ पहुंचेगी. ट्रेन रास्ते में सूरत, भरूच, बडोदरा, गोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, नसीराबाद स्टेशन पर रुकेगी. ट्रेन में 1 सेकंड, 3 बर्ड एसी, 12 स्लीपर, 4 जनरल कोब होंगे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- अवैध नशीली टेबलेट सप्लाई मामले में रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ओडिशा के मेडिकल दुकान संचालक को दबोचा
- …जब सीएम हाउस पहुंचे मंत्री, विधायक और अधिकारी, मुख्यमंत्री से कही ये बात
- युवती को पसंद नहीं था दूल्हा, प्रेमी को 50 हजार की सुपारी देकर होने वाले पति पर चलवाई गोली, लड़की समेत 5 लोग गिरफ्तार
- Rajasthan Breaking News: 10 दिन बाद बोरवेल से बाहर निकाली गई चेतना, डॉक्टर ने किया मृत घोषित…
- Delhi Election में बसपा की एंट्री, इन सीटों पर मायावती उतार सकती हैं प्रत्याशी, जानें BSP के चुनाव लड़ने से किसका बिगड़ेगा खेल